January 23, 2025

डोसी गाँव के मतदाताओं को समझाने पहुँचे कोठारी

image

रतलाम,21 नवंबर ईख़बर टुडे। रतलाम के  डोसी गाँव में मतदान के बहिष्कार की सूचना पर वित्तआयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठरी मोके पर पहुँचे और नागरिकों से चर्चा कर उन्हें मतदान करने की अपील की । २१ नवम्बर २०१५ को रतलाम-झाबुआ उपचुनाव है और रतलाम के डोसी गाँव के नागरिक मूलभूत समस्याओं को लेकर ख़ासे नाराज़ है और मतदान ना करने पर अड़ गए है । सूचना मिलते ही वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठरी यहाँ पहचे और उन्होंने नागरिकों से वोट करने की अपील की । चर्चा जारी है ।

You may have missed