डोंगरी में 5 मंजिला इमारत ढही, 3 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
मुंबई ,31 अगस्त (इ खबर टुडे)।शहर में मंगलवार और बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद अब हालात कुछ सुधरने लगे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि जेजे मार्ग पर 5 मंजिला इमारत गिर गई है। इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। उधर, बॉम्बे हॉस्पिटल के लापता डॉक्टर दीपक अमरापुरकर की बॉडी मिल गई है। इसके बाद, बारिश से जुड़े हादसों में मरने वालों की तादाद 14 हो गई है। ठाणे में 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस बीच, वेदर डिपार्टमेंट ने एक बार फिर गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।यह इमारत साउथ मुंबई के डोंगरी इलाके में थी। हादसा करीब सुबह 8:30 मिनट पर हुआ। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में 11 परिवार रह रहे थे। पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारी काम बचाव और राहत कार्य में लगे हैं। उधर, मंगलवार को भारी बारिश के दौरान बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक अमरापुरकर लापता हो गए थे। उनका शव 48 घंटे बाद मिल गया है। वहीं, मुलुंड के लापता डॉ. एम. वैद्य का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जबकि सायन इलाके में बुधवार को 30 वर्षीय वकील प्रियन की लाश उनकी गाड़ी से बरामद की गई। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है।
उत्तर-मध्य महाराष्ट्र, उत्तर कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तर कोंकण और उत्तर-मध्य महाराष्ट्र में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा मुंबई, ठाणे व आसपास के इलाकों में सामान्य बारिश हो सकती है। मंत्रालय के आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके मद्देनजर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।