December 24, 2024

डॉ. वाय.व्ही. रेड्डी के नेतृत्व में 14वाँ वित्त आयोग 17 फरवरी को भोपाल में

mp

मुख्यमंत्री, अधिकारियों और संगठनों से करेगा चर्चा

भोपाल 16 फरवरी (इ खबरटुडे) । सुप्रसिद्ध आर्थिक विशेषज्ञ डॉ. यागा वेणुगोपाल रेड्डी के नेतृत्व में चौदहवाँ वित्त आयोग 17 फरवरी को भोपाल आ रहा है। आयोग में 4 अन्य सदस्य शामिल हैं। प्रोफेसर अभिजीत सेन, सुश्री सुषमा नाथ, एम. गोविंदा राव और डॉ. सुदीप्तो मुंडले आयोग के सदस्य हैं और ए.एन. झा इसके सचिव हैं।

पद्मभूषण डॉ. रेड्डी वर्ष 2008 तक 5 वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। वे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के बोर्ड में भी सदस्य रहे हैं। डॉ. रेड्डी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में सचिव और आंध्रप्रदेश के योजना एवं वित्त विभाग में भी सचिव रह चुके हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के वित्तीय मामलों के विभाग में विशेषज्ञों के पेनल में भी सेवाएँ दीं और विश्व बैंक में एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर के सलाहकार भी रहे। वर्ष 2008 से डॉ. रेड्डी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा और वित्तीय प्रणालियों में सुधार से संबंधित नीतिगत प्रयासों में भागीदार रहे हैं।

यह 14वाँ वित्त आयोग है। वर्तमान में 13वें वित्त आयोग की अनुशंसाएँ लागू हैं, जो वर्ष 2014-15 तक प्रभावशील हैं। 14वें वित्त आयोग की अनुशंसाएँ वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक के लिये रहेंगी। वित्त आयोग केन्द्र एवं राज्यों के बीच करों के वितरण, राज्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति और उनकी विशिष्ट योजनाओं तथा कार्यक्रमों के लिये सहायता अनुदान और स्थानीय निकायों के वित्तीय संसाधनों के सहयोग से संबंधित अनुशंसाएँ करता हैं।

वित्त आयोग 17 फरवरी को पूर्वान्ह में स्थानीय निकायों और पंचायत राज संस्थाओं, राष्ट्रीय और राज्य-स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा व्यापार और उद्योग के प्रतिनिधियों से चर्चा करेगा।

अपरान्ह् में आयोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य शासन के अधिकारियों के साथ मंत्रालय में बैठक करेगा। बैठक में विभिन्न विभाग तथा संस्थाओं के प्रस्तुतीकरण होंगे।

आयोग के सदस्यों में आयोग के साथ संयुक्त सचिव व्ही.एस. सेंथिल, आर्थिक सलाहकार पिनाकी चक्रवर्ती, निदेशक आशुतोष जोशी, निदेशक (अध्यक्ष के ओएसडी) दीपक नारायण, सहायक निदेशक रितेष कुमार, आर्थिक अधिकारी विनोद गुरुंग, एडीशनल पीएस श्रीमती गीता गोविंद और कन्सलटेंट ए.सी. वढेरा भी आ रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds