December 24, 2024

डॉ.पुष्पराज सिंह के निवास पर छापा

चोरी से टीवी चैनल चलाने की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

रतलाम,19 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। बिना रायल्टी चुकाए टीवी के पे चैनल्स का प्रसारण करने की सूचना पर आज पुलिस ने शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ डॉ.पुष्पराज सिंह के अजन्ता टाकीज रोड स्थित निवास पर छापा मारा। समाचार लिखे जाने तक छापे की कार्रवाई जारी थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टार टीवी,जीटीवी व सोनी टीवी चैनल्स द्वारा पुलिस को इस आशय की शिकायत की गई थी कि डॉ.पुष्पराज सिंह के पुत्र चारुल सिंह द्वारा बिना रायल्टी चुकाए पे चैनल्स का अवैध तरीके से प्रसारण किया जा रहा है। यह कृत्य अवैध होकर दण्डनीय अपराध है।
उल्लेखनीय है कि हमेशा विवादों में रहने वाले डॉ.पुष्पराज सिंह के पुत्र चारुल सिंह द्वारा यश केबल नेटवर्क  के नाम से स्थानीय टीवी नेटवर्क चलाया जा रहा है। उक्त केबल नेटवर्क का कंट्रोल रुम डॉ.पुष्पराज सिंह के अजन्ता टाकीज स्थित निवास की उपरी मंजिल पर स्थित है।
शिकायत के आधार पर आज शाम पुलिस थाना स्टेशन रोड के प्रभारी टीआई राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस दल ने डॉ.पीआर सिंह के निवास पर छापा मारा। छापामार दल में पुलिस के अलावा टीवी टैक्निशियन आदि भी शामिल थे। पुलिस के छापामार दल ने यहां स्थापित कंट्रोल रुम में लगाए गए कम्प्यूटर व अन्य उपकरणों को अपने कब्जे में ले लिया है।  इन उपकरणों की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक छापे का कार्रवाई जारी थी।
चोरी से पे चेनल्स के अवैध प्रसारण की शिकायत दर्ज कराने के लिए स्टार और जी टीवी की ओर से लखवीर सिंह,सोनी टीवी की ओर से महेश पण्डित और करन मान व सोनू आदि दिल्ली से यहां आए थे और उन्होने पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिल कर सारा मामला उजागर किया था।
उल्लेखनीय है कि डॉ.पुष्पराज सिंह द्वारा शासकीय सेवा में होने के बावजूद पूर्व में सिटी स्टार केबल नेटवर्क चलाया जाता था,जिसे पूर्व कलेक्टर दीप्ति गौड मुकर्जी ने आदेश जारी कर बन्द करवा दिया था। केबल टीवी नेटवर्क को बन्द किए जाने के न्यायालयीन आदेश के बावजूद डॉ.पीआर सिंह ने फिर से अपने पुत्र चारुल सिंह के नाम से यश केबल नेटवर्क प्रारंभ कर दिया था। नाम बदलकर शुरु किए गए केबल नेटवर्क में फिर से बेहिचक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। पे चैनल्स को बिना रायल्टी भुगतान किए चोरी से प्रसारित किया जा रहा था।
समाचार लिखे जाने तक छापे की कार्रवाई जारी थी। सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण जानकारियों पुलिस के हाथ लगी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds