January 24, 2025

किसान आंदोलन में हिंसा भड़काने के फरार आरोपियो पर दूगनी हुई ईनाम की राशि

रतलाम,08 जुलाई(इ खबरटुडे)। किसान आंदोलन के दौरान डेलनपूर हिंसा के आरोपी कांग्रेस नेता और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड़ की गिरफ्तारी  पर पुलिस ने ईनाम की रकम को 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रूपए कर दिया है। डी.पी. के साथ ही नामली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश भरावा और डेलनपुर के भगवती पाटीदार के खिलाफ भी ईनाम की रकम को बढ़ाकर 20 हजार रूपए कर दिया गया है।
एसपी अमित सिंह के अनुसार डी.पी. धाकड़ को फरार घोषित कर संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजस्व विभाग से संपत्ति का रिकार्ड मांगा गया है।
डेलनपुर में 4 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने डी.पी. धाकड़, राजेश भरावा और भगवती पाटीदार को ही मुख्य आरोपी बनाया है। इन तीनों की गिरफ्तारी पर पहले 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। दो दिन पहले उज्जैन में डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला ने समीक्षा बैठक के दौरान डी.पी. धाकड़ सहित अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के निर्देश एसपी अमित सिंह को दिए थे। एसपी सिंह के अनुसार डीआईजी अविनाश शर्मा द्वारा ईनाम राशि बढ़ाने की स्वीकृति दी गई है। पुलिस ने डी.पी. धाकड़ की गाड़ी की भी डिटेल निकाली थी, यह गाड़ी झाबुआ में रजिस्टर्ड एक एनजीओ की निकली है। फिलहाल अन्य संपत्तियों के लिए भी ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

You may have missed