January 23, 2025

डा.भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की पुस्तक की पूजा अर्चना की गई

27-3

रतलाम ,26 नवम्बर (इ खबरटुडे)। डा.भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की पुस्तक की पूजा अर्चना म.प्र. अजाक्स द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजाक्स के प्रांतीय सचिव लक्ष्मण सिंह डिंडोर एवं अध्यक्षता अजाक्स के संभागीय सचिव पी.एल. मुनिया उपस्थित थे। अजाक्स के जिलाध्यक्ष वासुदेव मईड़ा ने सभी पदाधिकारियों के शपथ दिलाई।

इस अवसर पर विजयसिंह नरेंटी, सचिव चंद्रशेखर लश्करी, डा. के.एस. डामोर, प्रेमसिंह कतिजा, युवजन समाज के प्रांतीय महामंत्री शैलेन्द्र खरे, वरिष्ठ अभिभाषक शांतिलाल मालवीय, प्रचार सचिव सुरतलाल डामर, नरेन्द्र कुमार वर्मा, मोहन सारवान,किशन सिंघाड़, रमेश खराड़ी, सुंदरलाल सिंघाड़े, सूरसिंह डामोर, जितेन्द्रसिंह राठौर, सीमा कनेरिया, प्रभुदयाल मईड़ा, सुरेन्द्र डोडिया, बंटी डागर, आनंद चौहान, भरत खरे, सुरेन्द्र बिलवारे आदि उपस्थित थे। संचालन चंद्रशेखर लश्करी एवं आभार सूरतलाल डामर ने माना।

You may have missed