डाकघर से भेजे गए 6,50000 रूपये की कीमत वाले मोबाईल चोरी, झांसी का एक आरोपी गिरफ्तार ,एक की तलाश
सभी मोबाईल एप्पल कंपनी के है
रतलाम,17 जनवरी(इ खबरटुडे)।पोस्ट ऑफिस के पार्सल से आईफोन चुराने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने झांसी से गिरफ्तार कर 6,50000 कीमत के 9 आईफोन जब्त किये है। पार्सल से १० मोबाईल चोरी हुए थे .एक आरोपी अभी फरार है । स्टेशन रोड स्थिति कंट्रोल रूम पर आज पत्रकार वार्ता में पुलिस ने मोबाइल चोरी की बड़ी घटना का खुलासा किया। रतलाम एसपी अमित सिह ने वार्ता में बताया की मोबाइल चोरी के आरोप में झांसी जिले के निवासी राजू भाई (आरोपी) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार २२ दिसम्बर को रतलाम के मोबाइल विक्रेता विरेन्द्र माहेश्वरी ने रिर्पोर्ट दर्ज कराई थी। माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने रतलाम के मुख्य डाकघर से ग्वालियर के लिए किसी मोबाईल शॉप के लिए 10 आईफोन7 एप्पल कंपनी के मोबाइल पार्सल में भेजे थे। लेकिन जब वह पार्सल ग्वालियर के मोबाईल दुकानदार के पास पहुचा तो पार्सल खोलने पर अन्दर से कागज और गत्ते निकले। सभवतः मोबाइल रास्ते में ही चोरी होगये थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही विरेन्द्र ने इस सूचना स्टेशन रोड पुलिस को दी।
कैसे पकड़ा आरोपी को
रतलाम एसपी अमित सिह ने बताया की मोबाइल चोरी घटना की जानकारी मिलते ही साईबर सेल की मदद से ९ मोबाईल और एक आरोपी को पकड़ा है। अमित सिह ने बताया की अभी एक मोबाईल और मुख्य आरोपी शेष है जो झांसी का ही रहने वाला है जिसका नाम किसन गुप्ता बताया जारहा है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम रतलाम और ग्वालियर के बीच में दिया है। रतलाम एएसपी प्रशांत चौबे के अनुसार डाकघर के कर्मचारियों से भी पुरे घटनाक्रम की पूछताज की जाएगी।