November 23, 2024

डकैती की योजना बनाते बदमाशों के साथ जौहरी भी गिरफ्तार

इंदौर,18जनवरी(इ खबरटुडे)।जूनी इंदौर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते बदमाशों के साथ कुछ जौहरियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि डकैती की योजना बनाते हुए इन लोगों को गिरफ्तार‍ किया गया है।

इनसे पूछताछ में चोरी की अन्‍य बड़ी वारदातों का खुलासा होने की उम्‍मीद है। इनसे 30 लाख रुपये का माल भी बरामद किया गया है।पुलिस के अनुसार खातीवाला टैंक और सैफी नगर क्षेत्र में चोरी की लगातार वारदातों के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष योजना बनाई गई थी।
मुखबिर की सूचना पर सैफी नगर रेलवे स्‍टेशन के पास करीब 5 लोग डकैती की योजना बनाते हुए नजर आए। इन्‍हें घेराबंदी के बाद पकड़ लिया गया। पुलिस ने शातिर बदमाश जावेद खान, रियाजअफसर हुसैन उर्फ बादशाह, मनीष गोस्‍वामी को पकड़ा। इनके पास से चाकू और मिर्च भी मिली है।
जावेद ने पूछताछ में बताया कि पिछले दिनों हुई वारदात में उसके साथी चिंटू उर्फ आकाश निवासी मुंबई, सचिन यादव निवासी मुंबई और विक्‍की मल्‍होत्रा निवासी मंंबई थे। इन्‍होंने चोरी के सामान को ठिकाने लगाने के लिए मनीष गिरी के जरिए सराफा व्‍यापारी मुकेश माहेश्‍वरी, मधु शर्मा और ब्रजकिशोर सोनी को बेचा। मिली राशि से इन्‍होंने कार और अन्‍य वाहन खरीदे। इनका वारदात में इस्‍तेमाल किया गया।इस मामले में व्‍यापारी मुकेश माहेश्‍वरी फरार है। चिंटू, सचिन और विक्‍की की गिरफ्तारी के लिए एक पार्टी मुंबई भेजी गई है।

You may have missed