January 24, 2025

डंपर की टक्कर से कार में लगी आग,छुट्टी से डयूटी के लिए लौट रहे थाना प्रभारी की मौत

car 2

राजगढ़,23जून (इ खबर टुडे)।दो दिन की छुट्टी मनाकर भोपाल से वापस डयूटी के लिए लौट रहे लीमा चौहान के थाना प्रभारी अशोक तिवारी की कार को डंपर ने गलत दिशा से टक्कर मार दी। इसके बाद कार और डंपर दोनों में आग लगने से उनकी कार के अंदर ही जलने से मौत हो गई।हादसा रविवार अपरा- करीब तीन बजे कुरावर के पास बोड़ा थाना क्षेत्र के पनवाड़ी और कंडारा कोठरी गांव के बीच हुआ। एसडीओपी एनएस बैस ने बताया कि टक्कर से डंपर और कार में आग इतनी तेजी से लगी कि थाना प्रभारी तिवारी बाहर ही नहीं निकल पाए। पूरी तरह जलने से उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी।

सीहोर के श्यामपुर थाने में आरक्षक पद पर पदस्थ उनकी बेटी श्वेता तिवारी देर शाम घटनास्थल पहुंची और लॉकेट व चेन के आधार पर शव की शिनाख्त की। एसडीओपी ने बताया कि थाना प्रभारी तिवारी के परिजन भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहते हैं। तिवारी दो दिन पहले ही अवकाश लेकर घर भोपाल गए थे। रविवार को जब वह वापस डयूटी पर थाने लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।

You may have missed