January 23, 2025

ट्रेलर से 1 करोड़ से अधिक कीमत की 71 किलो अफीम जब्त, 3 गिरफ्तार

pollution1

सोयाबीन डीओसी के बीच 2 कट्टों में भरी 71 किलो अफीम मिली

नीमच ,27 मई(इ खबरटुडे)। एक ट्रेलर से पुलिस ने 1.4 करोड़ की 71 किलो अफीम जब्त की है। ट्रेलर में सवार 3 कोरियर बॉय भी पुलिस के हाथ लगे हैं। शेरू नामक युवक ने उन्हें अफीम पंजाब व हरियाणा की ओर ले जाने का जिम्मा सौंपा था। लेकिन इसके पूर्व ही पुलिस के हाथ लग गए। इस कार्रवाई को जिले में एनडीपीएस एक्ट की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे महू-नसीराबाद नेशनल हाई-वे क्रं. 79 स्थित जमुनिया खुर्द बायपास पर घेराबंदी की गई। पुलिस टीम ने मंदसौर से निंबाहेड़ा की ओर जा रहे ट्रेलर क्रं. आरजे 06 जीए 8008 को रोका। तलाशी ली तो सोयाबीन डीओसी के बीच 2 कट्टों में भरी 71 किलो अफीम मिली। पूछताछ करने पर चालक धर्मेंद्र गुर्जर व साथी जवाब नहीं दे सके। उन्हें गिरफ्त में लेकर ट्रेलर व अफीम को जब्त किया। आरोपियों से अफीम लाने व ले जाने के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शेरू नामक युवक ने उन्हें नेशनल हाई-वे पर अफीम सौंपी थी।

पंजाब व हरियाणा की ओर इसकी डिलेवरी दी जाना थी। डिलेवरी कब और कहां होना थी, इसकी जानकारी आरोपियों को नहीं है। ये महज कोरियर बॉय है। जब्त अफीम की कीमत 1.4 करोड़ आंकी जा रही है। खुलासे के दौरान एएसपी राकेश कुमार सगर, सीएसपी अभिषेक दीवान सहित अन्य मौजूद थे।

ये गिरफ्तार
– धर्मेंद्र पिता वीरम गुर्जर (22) नि.भगवानपुरा डीकेन
– भारत पिता रामनारायण गुर्जर (35) नि. देंथल कुकड़ेश्वर
– गोपाल पिता गोमा बंजारा (24) नि.चिमनीखेड़ा रतनगढ़

यह जब्त
– ट्रेलर क्रं. आरजे 06 जीए 8008
– सोयाबीन की डीओसी के बीच से 2 कट्टों में भरी 71 किलो अफीम

You may have missed