November 13, 2024

ट्रेन के सेकण्ड एसी कोच से दस लाख की सनसनीखेज चोरी,बारह घण्टों में धराया चोर,माल बरामद

रतलाम,28 नवंबर (इ खबरटुडे)। मुंबई जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन के सेकण्ड एसी कोच से करीब दस लाख की ज्वेलरी से भरा बैग उडाने वाले हाईटेक चोर को आरपीएफ और जीआरपी ने बारह घण्टों के भीतर दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
इ खबर टुडे को विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,कोट निवासी उद्योगपति सुनील बाफना मंगलवार को मुृंबई जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन से कोटा जा रहे थे। वे ट्रेन के सेकण्ड एसी कोच से यात्रा कर रहे थे। उनके बैग में दस लाख रुपए से अधिक मूल्य की ज्वेलरी थी। श्री बाफना के सामने वाली बर्थ पर सवार व्यक्ति रतलाम स्टेशन पर उतर गया था। जब ट्रेन कोटा पंहुची और श्री बाफना उतरने लगे,तब उन्हे पता चला कि ज्वेलरी से भरा उनका बैग गायब है।
बैग चोरी होने की रिपोर्ट श्री बाफना ने कोटा पर दर्ज कराई। कोटा आरपीएफ ने तुरंत रतलाम आरपीएफ से सम्पर्क किया और घटना की खोजबीन प्रारंभ की गई। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार,जांच में पता चला कि श्री बाफना के सामने वाली बर्थ पर सवार व्यक्ति ही बैग लेकर उतरा था। यह हाईटेक चोर कन्फर्म रिजर्वेशन लेकर ही चल रहा था। रतलाम स्टेशन पर उतरने के बाद चोर ने पूरा दिन किसी होटल में गुजारा और शाम को रतलाम से निकलने की फिराक में रतलाम स्टेशन पंहुचा। रतलाम स्टेशन पर पंहुचने पर उक्त चोर को आरपीएफ ने धर दबोचा। उसके कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है। इस मामले में आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त प्रेस कान्फ्रेन्स की जाने वाली है।

You may have missed

This will close in 0 seconds