January 22, 2025

ट्रक ने पांच महिलाओं को कुचला, दो की मौके पर ही मौत

neemuch_aci

सांवेर, इंदौर,27 फरवरी (इ खबरटुडे)। खान बडोदिया गांव के पास मंगलवार सुबह 6 बजे एक ट्रक ने 5 महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सांवेर पुलिस के काफी देर तक नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ते पर चक्काजाम कर दिया।

चक्काजाम से इंदौर-उज्जैन मार्ग पूरी तरह बंद हो गया, दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जानकारी के मुताबिक महिलाएं खेतों में काम करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए कंटेनर से लदे ट्रक क्रमांक एनएल 01 एए 2411 ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और पलट गया। वहां मौजूद ग्रामीण भागे और उन्होंने घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया।

You may have missed