January 23, 2025

ट्रक और स्कूल बस में टक्कर, 6 विद्यार्थी हुए घायल

bus_truck_accident_dws_

देवास,26 नवम्बर (इ खबरटुडे)।नेवरी फाटे के पास शनिवार सुबह ट्रक और एक स्कूल बस में टक्कर हो गई, हादसे में 6 विद्यार्थी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक उज्जैन के तक्षशिला जूनियर कॉलेज की बस छात्रों को लेकर जा रही थी।इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। घटना के बाद अंदर सवार विद्यार्थी घबरा गए और तुरंत नीचे उतर आए। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी। सूना मिलने के बाद भौरांसा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंच गया।

You may have missed