टेªक्टर ट्राली में ही तुलेगी प्याज – एडीएम डॉ. बुन्देला
गुणवत्ता का प्याज ही लेकर आये
रतलाम,23 जून (इ खबरटुडे)। एडीएम डॉ. कैलाश बुन्देला ने आज बताया कि शासन के निर्देशानुसार न्यूनतम दर पर खरीदा जाने वाला प्याज मण्डीयों में मात्र टेªक्टर ट्रालियों में आने पर ही तौला जायेगा। उन्होने बताया कि जो किसान आयसर या ट्रक में प्याज लेकर आयेगे उनका प्याज खरीदा नहीं जायेगा चाहे उन्हें टोकन प्रदान किया गया है। निर्देश के बाद भी यदि प्याज टेªक्टर ट्राली के स्थान पर ट्रक या आयसर में लाये तो ऐसे किसानों के टोकन भी निरस्त कर दिये जायेगे।
उन्होने बताया हैं कि मण्डी में लाये जाने वाला प्याज गुणवत्ता पूर्ण हो। बहुत छोटे या खराब प्याज लाये तो उन्हें क्रय नहीं किया जायेगा। डॉक्टर बुन्देला ने आज मण्डी के अमले के साथ मण्डी में लाये जाने वाले प्याज की ट्रालियों का अवलोकन करते हुए पॉच ट्रालियों में लाये गये प्याज की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर निरस्त कर दिया।
उन्होने कहा हैं कि यदि खराब गुणवत्ता का प्याज तुलावटियों के द्वारा तौला गया या हम्मालों के द्वारा उठाया गया तो ऐसे लोगों के विरूद्ध एफआईआर कराने जैसी कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।