January 23, 2025

टेक्स माफी की मांग:रतलाम जिला बस एसोसिएशन ने विधायक चेतन्य काश्यप को सौंपा ज्ञापन

thumbnail

रतलाम,03 सितंबर (इ खबरटुडे)।रतलाम जिला बस एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष सुबेन्द्रसिंह गुर्जर के नेतृत्व में विधायक चेतन्य काश्यप से मिला। उन्हें ज्ञापन देकर कोरोना महामारी के चलते लॉकडाऊन अवधी का टेक्स माफ कराने की मांग की।

संघ अध्यक्ष श्री गुर्जर ने विधायक श्री काश्यप को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाऊन में 23 मार्च 2020 से बस संचालन पूर्णत: बंद है। म.प्र. में 35 हजार से अधिक निजी बसें लॉकडाऊन के कारण खड़ी है। इससे बस व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के आय के स्त्रोत समाप्त हो गए हैं।

बस चालक एवं परिचालक के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने श्री काश्यप से लॉकडाऊन लागू होने की तीथि से बसों का संचालन आरंभ होने की तिथि का टेक्स माफ कराने की मांग की। ज्ञापन में प्रति यात्री किराया भी एक रूपए के स्थान 1 रू. 40 पैसे कराने की मांग की गई है, क्योंकि वर्ष 2018 में जब 1 रूपए प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया था तब डीजल के भाव 58 रुपए प्रति लीटर थे और आज 82 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

बस एसोसिएशन ने लाक डाऊन अवधि का वाहनों का बीमा भी आगे बढ़ाने एवं बस चालक, परिचालक एवं क्लीनर को शासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग भी की। विधायक श्री काश्यप ने उनकी मांग से शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया।

इस दौरान एसोसिएशन के अयुब मेव, विकास अग्रवाल, सईद मेव, सुनील टांक, मोहम्मद सादिक, रूस्तम शाह, मनीष जैन, जावेद मेव, सद्दाम मेव, सुरेश टांक, कैलाश कबाड़ी, नबबन, हाजी युसुफ खान, वीरेन्द्रसिंह राव, आरिफ, अशु एवं सलमान मौजूद थे।

You may have missed