ज्ञापन देने नहीं पंहुचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
रतलाम,१३ मार्च(इ खबरटुडे) कांग्रेस के प्रदेश बन्द के आव्हान को रतलाम के बाजारों में पूरा समर्थन मिलता दिखाई दिया लेकिन लगता है कि कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने इसे समर्थन नहीं दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया खुद इस मौके पर रतलाम पंहुचे थे,लेकिन ज्ञापन देते समय कार्यकर्ताओं की नगण्य संख्या के मद्देनजर वे ज्ञापन देने नहीं पंहुचे।उल्लेखनीय है कि मुरैना में आईपीएस अधिकारी की हत्या के बाद कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी बन्द का आव्हान किया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया इस मौके पर खुद रतलाम पंहुचे थे। उम्मीद थी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी के कारण कार्यकर्ताओं की भारी भीड उमडेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कांग्रेस के बन्द के आव्हान को बाजारों में काफी समर्थन मिलता दिखाई दिया। शहर के तमाम मुख्य बाजार बन्द रहे। हांलाकि अल्पसंख्यक ईलाकों में दुकानें खुली थी। मुख्यबाजारों में बन्द का व्यापक असर देख कर कांग्रेस नेताओं को उम्मीद थी कि कांग्रेस की रैली में कार्यकर्ताओं की भारी भीड उमडेगी,लेकिन जब रैली शुरु हुई तो संख्या उंगलियों पर गिने जाने लायक ही रही। कार्यकर्ताओं की नगण्य संख्या को देखकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री भूरिया का मूड भी खराब हो गया और जब ज्ञापन देने का मौका आया तब श्री भूरिया वहां नहीं पंहुचे। श्री भूरिया पूर्वनिर्धारित व्यस्तता का बहाना बनाकर रतलाम से रवाना हो गए और बाद में स्थानीय नेताओं ने कलेक्टोरेट पंहुचकर ज्ञापन देने की रस्म अदायगी निपटाई।