May 5, 2024

ज्ञान के साथ योग्यता की भी बढ़े प्रतिभा – कलेक्टर

रतलाम,14अक्टूबर(ई खबर टुडे)।कलेक्टर श्रीमति तन्वीं सुन्द्रियाल ने रतलाम जिले के विनोबा हायर सेकेन्डरी स्कूल में प्रतिभा पर्व का निरीक्षण किया। वहाॅ पर स्कूल के प्राचार्य श्रीमति मीनाक्षी पुरोहित ने बताया कि विघालय में कुल 308 बच्चें हैं। तथा शनिवार को बाल सभा के दौरान प्रतिभा पर्व मनाया जा रहा है।

प्रतिभा पर्व में बच्चों की योग्यता एवं रूचि के अनुसार तात्कालिक भाषण, निबंध प्रतियोगिता आदि की गतिविधियाॅ की जा रही है। कलेक्टर ने विघार्थीयों से चर्चा कर उनकी तर्क शक्ति बढाने के लिये समसामयिक मुद्दों पर वाद् विवाद प्रतियोगिता आदि की गतिविधियाॅ कराने के निर्देश शिक्षकों को दियें। उन्होने व्यक्तित्व पर आधारित चर्चाओं में मुल्य परक गतिविधियाॅ जोडने को कहा कलेक्टर ने बच्चों को अखबार पढनें सामान्य ज्ञान बढाने, कम्प्यूटर का प्रयोग कर अपडेट रहने को कहा।
स्कूल परिसर में मंदिर क्यों
कलेक्टर ने स्कूल परिसर के आस पास बनें तीन मंदिरों को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया उन्होंने शासकीय विघालय परिसर मंे बने मंदिर के सबंध में तहसीलदार रश्मी श्रीवास्तव तथा पटवारी को तलब किया तथा मौके पर पटवारी को रहवासियों से चर्चा कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये।

बाउन्ड्री वाल बनाये
स्कूल परिसर के आस पास बाउन्ड्री वाल बनाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये विघालय के संचालकों ने बताया कि बाउन्ड्री वाल के लिये राशि स्वीकृत हुई है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी
कलेक्टर श्रीमति तन्वीं सुन्द्रियाल ने प्राथमिक विघालय अम्बेडकर नगर में बच्चों को दिये जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी भोजन में हरी सब्जी न होने के कारण संबंधित स्वयसंेवी संस्था का एक दिवस का भुगतान राशि काटने के निर्देश दियें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds