January 23, 2025

जो थाने में बैठा था, उसे बना दिया हत्या का आरोपी!

ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन, पलसोड़ी में हुए खुूनी संघर्ष का मामला

रतलाम,3 जुलाई (इ खबरटुडे)। दो दिन पूर्व ओद्योगीक थाना क्षेत्र अतर्गत ग्राम पलसोड़ी में हुए खूनी संघर्ष के मामले में हत्या के आरोपी बनाए गए एक व्यक्ति को लेकर नया विवाद शुरु हो गया है। आरोपी के परिजनों औैर गावंवालों का कहना है कि घटना के समय वह खुद एक शिकायत करने ओद्योगिक क्षेत्र थाने में बैठा था, तो फिर वह आरोपी कैसे हो सकता है। इस मामले में ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की गईहै।

मिली जानकारी के अनुसार पलसोड़ी में रविवार सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और दस लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों के साथग्राम बिबड़ौद निवासी घनश्याम पिता मोहनलाल कौशल को भी धारा 302 के तहत आरोपी बनाया है। मंगलवार को घनश्याम के परीजन और गांव वाले सामूहिक रुप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और सीएसपी जी.एस. वर्धमान को ज्ञापन सौंपा।

थाने पर था आरोपी

ज्ञापन में कहा गया कि 1 जुलाई रविवार को जब पलसोडी में खूनी संघर्ष की वारदात हुई,उस दिन घनश्याम गांव विबड़ौद स्थित अपने घर से सुबह 8  बजे निकला था और बाजवा बस स्टैण्ड क्षेत्र एवं अन्य स्थानों पर रुकता हुआ एक शिकायत लेकर थाना ओद्योगिक क्षेत्र पहुंचा, जहां वह थाना प्रभारी पी.एस.तोमर से मिला और शिकायत उन्हे दी, वहीं उनके साथ बैठकर चाय भी पी। ज्ञापन में कहा गया कि घनश्याम जब थाने में ही मौजूद था, तभी पलसोड़ी में हुई घटना की जानकारी आई और वह वहां से जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उसने घायलों को निकालने और उनका इलाज कराने में मदद की। घनश्याम दोपहर 2 बजे तक अस्पताल में ही मौजुद था। इसके बाद भी पुलिस ने उसे हत्या का आरोपी बना दिया और सोमवार शाम थाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया।

पुरानी रंजिशमें लिखवाया नाम

घनश्याम के परिजनों ने आरोप लगाया कि घनश्याम को पुरानी रंजिश के कारण षंडयत्र पूर्वक इस मामले में आरोपी बनाया गया है। ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम पलसोड़ी निवासी हेमराज गुर्जर और घनश्याम के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते उसका नाम इस मामले में जुड़वाया गया है। ज्ञापन के माध्यम से घनश्याम के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

You may have missed