January 23, 2025

जेवीएल कर्मचारियों को जल्दी ही मिलेगी बकाया वेतन की 43 करोड से अधिक राशि,तहसीलदार ने श्रमायुक्त को भेजा पत्र

ekt logo ex

रतलाम,25 जुलाई (इ खबरटुडे)। लंबे समय से बंद पडे विटामिन सी उद्योग जेवीएल के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है कि उनके बकाया वेतन की राशि जल्दी ही वितरित होगी। बकाया वेतन के भुगतान के लिए नीलाम की गई भूमियों की 43 करोड रु. से अधिक राशि वितरित किए जाने की सारी बाधाएं अब समाप्त हो चुकी है और रतलाम तहसीलदार ने राशि के भुगतान हेतु श्रमायुक्त को पत्र लिख कर व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि जयन्त विटामिन्स लिमिटेड के श्रमिक कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान के लिए पिछले दिनों जेवीएल की तीन भूमियों की नीलामी तहसीलदार रतलाम शहर गोपाल सोनी द्वारा की गई थी। इस नीलामी से कुल 43 करोड 48 लाख पन्द्रह हजार नौ सौ सत्ताईस (43,58,15,927) रुपए प्राप्त हुए थे। उक्त राशि का वितरण श्रमिकों में हो पाता इससे पहले मांगल्य मंदिर ट्रस्ट द्वारा उच्च न्यायालय में इसके विरुध्द एक रिट याचिका प्रस्तुत कर स्थगनादेश प्राप्त किया गया था। उक्त स्थगनादेश को उच्च न्यायालय द्वारा गत 4 जुलाई को निरस्त कर दिया गया।
स्टे वैकेट हो जाने से श्रमिकों को भुगतान किए जाने की सारी बाधाएं अब दूर हो चुकी है। जेवीएल की भूमि नीलामी से प्राप्त पूरी राशि रतलाम तहसीलदार के पास उपलब्ध है। इस राशि का जेवीएल के करीब साढे चार सौ श्रमिकों में वितरण करने के लिए तहसीलदार गोपाल सोनी ने श्रमायुक्त को पत्र लिखा है। श्रमायुक्त को भेजे अपने पत्र में श्री सोनी ने कहा है कि श्रमिकों की राशि वितरण के लिए या तो श्रमायुक्त कार्यालय के बेंक खाते की जानकारी प्रेषित की जाए,जिससे कि सारी राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जा सके या फिर श्रमिकों की सम्पूर्ण जानकारी रखने वाले किसी विशेष प्रतिनिधि को नियुक्त किया जाए,जो कि श्रमिकों को उनकी पात्रता अनुसार राशि का वितरण करें।
उल्लेखनीय है कि जेवीएल के श्रमिक कर्मचारी लंबे समय से बकाया वेतन भुगतान की आस लगाए हुए है। उच्च न्यायालय द्वारा स्थगनादेश हटा दिए जाने और तहसीलदार द्वारा श्रमायुक्त को पात्र भेजने के बाद अब उनकी बकाया राशि के जल्दी ही भुगतान की उममीद है।

You may have missed