January 23, 2025

जूनापीठाधीश्वर रतलाम आए, श्रीराम कथा आज से

180
रतलाम,30 नवम्बर(इ खबरटुडे)। प्रभुप्रेमी संघ के तत्वावाधान में 1 दिसंबर को आम्बेडकर मांगलिक भवन परिसर में दोपहर 3 बजे संगीतमय श्रीरामकथा का भव्य शुभारंभ होगा। श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करवाने जूनापीठाधीश्वर आचार्य व महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंदजी गिरि सोमवार दोपहर रतलाम पहुंचे। महू रोड से स्वामीजी को रैली के रूप में विश्राम स्थल ले जाया गया।

 स्वामीजी के श्रीमुख से आम्बेडकर मांगलिक भवन परिसर में 1 से 7 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक श्रीराम कथा होगी। कथा की सारी तैयारियां प्रभुप्रेमी संघ द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं। देर शाम स्वामीजी ने कथा स्थल पंहुचकर तैयारियों का जायजा भी लिया। इस दौरान कई श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

You may have missed