July 1, 2024

जीपीएस सिस्टम बंद रखने पर लीड संस्थाओं सहित 9 फर्मों को नोटिस

रतलाम 13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में परिवहन के लिए लगे वाहनों के जीपीएस सिस्टम जांच में बंद पाए जाने पर पांच थोक केरोसीन डीलर फर्मों तथा चार लीड संस्थाओं के प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
जिन थोक केरोसीन डीलर्स को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें एस.एम.हुसैन, जोशानी आईल एजेंसी, अहमद अली फखरूद्दीन अली जावरा तथा सोमचन्द तुलसीदास शामिल है। मार्केटिंग सोसायटी रतलाम को भी नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार लीड संस्था थोक उपभोक्ता भंडार रतलाम, दीनदयाल विपणन सहकारी संस्था जावरा, आलोट विपणन सहकारी संस्था एवं सैलाना मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधकों को भी कारण बताओ नोटिस थमाए गए हैं।
कलेक्टर डा.गोयल ने सभी संबंधितों को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत नोटिस जारी किए हैंै। संबंधितों को 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। अनुपस्थित होने की दशा में यह माना जाएगा कि संबंधित व्यक्ति को आरोप स्वीकार है और प्रकरण में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed