December 25, 2024

जीत-हार का सिलसिला जिन्दगी भर चलता रहेगा – कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

63वीं राज्य स्तरीय शालेय बालिका फुटबाॅल प्रतियोगिता का हुआ समापन

रतलाम,08सितम्बर(इ खबर टुडे)। हार और जीत का सिलसिला जिन्दगी भर चलता रहता है। यह सिलसिला कभी रूकता नहीं। हम बार-बार हारते और जीतते हैं। कलेक्टर ने 63वीं राज्य स्तरीय बालिका फुटबाॅल प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपरोक्त विचार व्यक्त किये।

श्रीमती सुन्द्रियाल ने स्पर्धा के विजेताओं को ट्रॅाफी, मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किये। स्पर्धा की विजेता टीम जलबपुर सम्भाग रही जबकि उपविजेता आदिवासी विकास सम्भाग रही। तृतीय स्थान पर नर्मदापुरम सम्भाग होंषगाबाद रहा है। प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार ज्योति चैहान ने प्राप्त किया। वही सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरूस्कार आरती बनवारी को मिला। सभी सम्भागों की टीमों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अपने उद्बोधन में लड़कियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि खेलों से व्यक्तित्व विकास होता हैं और विषेष कर लड़कियों में आत्मविष्वास के साथ आत्म बल में भी वृद्धि होती है। कलेक्टर ने कहा कि वे इसी प्रकार से अपने आत्मविष्वास को बरकरार रखे ताकि वे सफलता के सोपानों पर हर कदम अग्रसर हो सकें। कलेक्टर ने लड़कियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी।
हिमालय स्कूल में आयोजित समारोह में बैंड कि राष्ट्रीय धुन के साथ कलेक्टर ने सभी सम्भागों के दल प्रबंधकों से परिचय प्राप्त कर मंच पर प्रवेष किया। अतिथि स्वागत प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी सी.एल.सालित्रा, संयोजक समरथसिंह भूरिया एवं जिला क्रीडा अधिकारी आर.सी.तिवारी ने किया। प्रतिवेदन सालित्रा ने प्रस्तुत किया। हिमालय इंटरनेषन स्कूल की छात्राओं ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे सभी सम्भागों कि उपस्थित छात्रा खिलाड़ियों ने तालियों से सराहा।

मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने खेल ध्वज मेजबान जिले के षिक्षा अधिकारी को सौंपा। हिमालय स्कूल के प्राचार्य राकेष उपाध्याय, श्री तिवारी, श्री भूरिया एवं श्री सालित्रा ने सम्मिलित रूप से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन व्यायाम षिक्षक महेन्द्रसिंह सोलंकी ने किया तथा स्कूल षिक्षा विभाग कि और से जिला क्रीड़ा अधिकारी आर.सी.तिवारी ने आभार प्रकट किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds