November 23, 2024

जिले में टिड्डी दल का धावा, रात-रात भर जाग रहे किसान और टास्क फोर्स : देखिये वीडियो

रतलाम 21 मई (इ खबर टुडे)। पाकिस्तान से भारत के राजस्थान में प्रवेश करने वाले टिड्डी दल ने रतलाम जिले में भी किसानों और प्रशासनिक अमले की नींद उड़ा दी है। बुधवार को आलोट के बाद गुरुवार को लगभग पूरे जिले में टिड्डीदलों ने खेतों, खलिहानों में आतंक मचाना शुरु कर दिया। बुधवार-गुरुवार की रात तक जिले में तीन अलग-अलग दिशाओं से टिड्डी दल आ गए हैं और लगभग सभी ग्रामीण अंचलों में भारी नुकसान किया।


राजस्थान की ओर से आए टिड्डीदल ने आलोट, ताल, बड़ावदा, जावरा, रतलाम ग्रामीण के तीतरी, मथूरी, करमदी, सागोद तक फैल गए। बुधवार को दिन में ये दल केवल आलोट, ताल क्षेत्र में ही था, परंतु रात तक पूरे जिले में इनका आंतक शुरु हो गया। करमदी के किसान राजेश पुरोहित ने बताया कि टिड्डी दलों में हजारों की संख्या में एक-एक खेत पर अचानक हमला कर दिया। किसान शोर मचाकर, स्प्रे करके जब तक इन्हें भगाते, तब तक चंद मिनटों में टिड्डी दलों ने पीपल के पेड़ सहित खेतों में खड़ी तरबूज, अंगूर आदि फल, गेंदा, गुलाब आदि फूल और सब्जियों की फसलें चट कर गए। कई खेतों में लोगों ने पहले से स्प्रिंकलर तैयार कर चलाए जिससे नुकसान कम हुआ, लेकिन जहां तैयारियां कम थी वहां टिड्डियों ने काफी नुकसान किया है। ताल क्षेत्र के ग्रान भैसाना में टिड्डी दल ने अधिक नुकसान किया। कृषि विभाग ने यहां ग्रामीणों के साथ मिलकर पटवारी टिड्डी दल को भागने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र थाली ढोल आदि बजाकर उन्हें भागने का प्रयास किया। कृषि विभाग के अधिकारियों और वोलेटिंयर की टीमें भी तैनात रही जिन्होंने कैमरे से टिड्डी दल के मूवमेंट को भी कवर किया साथ ही फायर ब्रिगेड से स्प्रे करके टिड्डी दलों को मारा भी गया।

जिला स्तरीय समन्वय दल गठित

टिड्डी की आफत से निपटने के लिए जिला स्तरीय दल भी गठित किया गया जिसमें अपर कलेक्टर जमुना भिडे दल प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवार, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जी.एस. मोहनिया, वैज्ञानिक केव्हीके कालूखेडा डा. सर्वेश त्रिपाठी, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. अनिल कुमार राणा, उपसंचालक उद्यानिकी पी.एस. कनेल, एसडीओ फारेस्ट (जिला मुख्यालय) अशोक कुमार हनुमन्ते तथा परियोजना संचालक आत्मा निर्भयसिंह नर्गेश सदस्य मनोनीत किए गए हैं।

You may have missed