December 24, 2024

जिले में एकात्म यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये

logo NEW1

रतलाम ,28 दिसम्बर(इ खबर टुडे)।रतलाम जिले में आदिशंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जन-जागरण के लिये आयोजित एकात्म यात्रा आगामी 8, 9 तथा 16 जनवरी को भ्रमण करेगी। यात्रा का शुभारम्भ जिले में बिरमावल से 8 जनवरी को होगा। यात्रा में सन्तजन, जनप्रतिनिधि, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, मंत्रीगण, पंचायत पदाधिकारी व 150 से ज्यादा यात्रा दल के सदस्य तथा जन-समुदाय मौजूद रहेगा। जिले में इस यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं के सुनियोजित ढंग से संचालन हेतु कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा विभिन्न अधिकारियों को पृथक-पृथक दायित्व सौंपे गये हैं।एसडीएम रतलाम ग्रामीण ने बताया कि एकात्म यात्रा के प्रचार-प्रसार हेतु दीवार लेखन करवाने का दायित्व एकीकृत बाल विकास सेवा के परियोजना अधिकारी एवं सीईओ जनपद रतलाम को सौंपा गया है। गांव से धातु पात्र में मिट्टी जन-संवाद स्थल तक लाने के लिये पंचायतों से एक-एक प्रतिनिधि नामांकित किया जायेगा। इस हेतु बैठकों का आयोजन व प्रतिनिधियों की सूची विकास खण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम तक पहुंचाने हेतु सीईओ जनपद रतलाम को निर्देशित किया गया है।

इसी अधिकारी को यात्रा में शामिल व्यक्तियों के लिये भोजन, चाय, नाश्ता, विश्राम आदि का दायित्व भी सौंपा गया है। आयुक्त नगर निगम जिला मुख्यालय पर जन-संवाद स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था करेंगे। साथ ही सीईओ जनपद के साथ भोजन, पेयजल, लाईटिंग व्यवस्था भी करेंगे। रात्रि विश्राम स्थलों पर व्यवस्था में भी निगम आयुक्त सहभागी होंगे। इसके अलावा वे समन्वयकों तथा सदस्यों के लिये कक्षों, बिस्तर, अलाव व्यवस्था, विकास खण्ड में रात्रि विश्राम स्थल पर शौचालयों, स्नानागारों एवं गर्म पानी की व्यवस्था, रात्रि विश्राम स्थल में आदिगुरू शंकराचार्य के जीवन दर्शन पर आधारित रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संवाद कार्यक्रम आयोजन व सीईओ जनपद के साथ पादुका पूजन, गांव की मिट्टी धातु पात्र में संकलन की व्यवस्था में सहयोग करेंगे।

कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन तथा विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का कार्य सौंपा गया है। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रतलाम विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शंकराचार्य रचित स्त्रोतों, श्लोकों का गायन करायेंगे। एकात्म यात्रा निकलने के दो दिवस पूर्व मुनादी करवाने का काम तहसीलदार व सीईओ जनपद को सौंपा गया है। यात्रा दल के लिये चिकित्सा व्यवस्था एम्बुलेंस के साथ करने हेतु सीएमएचओ, चलित शौचालयों की व्यवस्था आयुक्त नगर निगम तथा सीईओ जनपद, कंट्रोल रूम व सम्बन्धितों में समन्वय स्थापित करने के लिये जनअभियान परिषद विकास खण्ड समन्वयक, मार्ग के मुख्य गांव में सर्वधर्म समितियों के गठन व कलश यात्रा आयोजन हेतु सीईओ जनपद रतलाम, यात्रा उपरान्त स्थलों पर स्वच्छता तथा यात्रा के दौरान पेयजल व्यवस्था हेतु सीईओ जनपद रतलाम व यात्रा में महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को सम्मिलित करवाने हेतु प्राचार्य शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को दायित्व सौंपा गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds