May 20, 2024

जिले के 153 स्कूलों को मिली खेल सामग्रियाँ

जावरा विधायक डॉ पाण्डेय ने विभिन्न मुद्दों को उठाया

जावरा\रतलाम 28 जुलाई(इ खबरटुडे)।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पायका योजना से बीते वर्षों में जिले के 153 विद्यालयों में खेल सामग्री प्रदाय की है।इन सामग्रियों का भौतिक सत्यापन सामग्री वितरण के दौरान किया गया था।।
यह जानकारी प्रदेश की खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के सवाल पर दी। विधानसभा के मानसून सत्र में विधायक डॉ पाण्डेय द्वारा किये गए सवाल पर खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बताया कि वर्ष 2008-09 से लेकर 2010-11 तक के बीच ग्रामीण खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रतलाम जिले के 153 विद्यालयो में खेल सामग्री प्रदाय की गयी।खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा हायर सेकेण्डरी से लेकर प्राथमिक स्तर के विद्यालयो में मल्टी जीम, बॉलीवाल, खो खो ,हैंडबाल,रेसलिंग ,जुडो व फ़ुटबाल आदि खेलों की सामग्री प्रदाय की गयी है।
जावरा विधायक डॉ पाण्डेय के एक प्रश्न पर लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने बताया कि जावरा नगर में जवाहर पथ से हाथीखाना तक पुल पर यातायात अवरुद्ध होने तथा हाथीखाना में नरसिंगपुरा पर वर्षा काल में यातायात बाधित होता है।विधायक डॉ पाण्डेय के प्रस्ताव पर जवाहर पथ से हाथीखाना एवं रपट रोड पर नवीन पुलिया निर्माण के लिए परीक्षण किया जाएगा।जबकि हाथीखाना से नरसिंगपुरा का मार्ग नगर पालिका परिषद के अधीन आने से नगरीय विकास विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी।विधायक डॉ पाण्डेय द्वारा बीते तीन वर्षों में जिले के बेरोजगारों को रोजगारमूलक कार्यो के लिए ऋण की स्थिति के सम्बन्ध में किये गए सवाल पर सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग मंत्री संजय पाठक ने बताया कि विभिन्न योजनाओ के माध्यम से वर्ष 2013 से अब तक जिले के 1249 बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध कराया गया।

जिले में 259 उद्योगों में से 238 उद्योग कार्यरत -सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग मंत्री
जिसमे प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 214 आवेदनो में से 57 आवेदको को,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 4328 आवेदनों में से 986 आवेदकों ,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 127 आवेदकों में से 49 आवेदकों को,दीनदयाल स्वरोजगार योजना के तहत 506 आवेदकों में से 91 आवेदकों को तथा रानी दुर्गावती स्वरोजगार योजना के तहत 118 आवेदकों में से 66 आवेदको को ऋण उपलब्ध कराये गए।डॉ पाण्डेय के एक अन्य सवाल पर जानकारी देते हुए मंत्री श्री पाठक ने बताया कि जिले में 259 उद्योगों में से 238 उद्योग कार्यरत है।जबकि 15 उद्योग बन्द है और 6 उद्योग की स्थापना की जा रही है।।

 

जावरा की मण्डियों को मिलेगी विकास की सौगातें

जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र की कृषि उपज मण्डियों के विकास कार्यो के लिए मण्डी बोर्ड के प्रबन्ध संचालक अरुण पाण्डेय से भेंट की।श्री पाण्डेय ने विकास कार्यो की स्वीकृति दिए जाने हेतु आश्वस्त किया।

विधायक डॉ पाण्डेय ने अरनिया पीथा कृषि उपज मण्डी में विभिन्न निर्माण कार्यों,किसानो को दी जाने वाली सुविधाओं,शीत गृह को प्रारंभ किये जाने,खाचरोद नाका स्थित मण्डी एवं पिपलौदा उप मण्डी में विभिन्न विकास कार्यो के अलावा मण्डी हेतु बॉय पास सड़क मार्ग,एवं अन्य मार्गो की स्वीकृति हेतु चर्चा की।जिस पर प्रबन्ध संचालक श्री पाण्डेय ने इन कार्यो को शीघ्र स्वीकृति दिए जाने हेतु आश्वस्त किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds