December 26, 2024

जिले के चार मतदान केन्द्रों में संशोधन

chunav logo

रतलाम 9 नवंबर (इ खबरटुडे)। निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले की विधानसभा में कंट्रोल टेबल के अपडेशन के अन्तर्गत चार मतदान केन्द्रों में संशोधन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 219 रतलाम ग्रामीण के मतदान केन्द्र 133 के हेडर पर मा.वि. शाला भवन अंकित है। उसे अनुमोदित सूची के आधार पर प्राथमिक शाला भवन खाराखेड़ी किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 221 सैलाना के मतदान केन्द्र 233 के हेडर पर मुख्य ग्राम देवापाड़ा के स्थान पर आड़ापथ किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 222 जावरा में मतदान केन्द्र क्रमांक 263 में शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय का दायी ओर का कमरा नंबर 2 जावरा अंकित था जिसे शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय का गर्ल्स कॉमन रूम जावरा अंकित किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र में 223 आलोट का मतदान केन्द्र क्रमांक 202 पुरानी तहसील जनपद कार्यालय आलोट अधिक उंचाई पर होने के कारण विवेकानन्द विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय आलोट किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds