January 24, 2025

जिले के करीब डेढ़ लाख असंगठित श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए गए

logo NEW1

रतलाम,28 जुलाई (इ खबरटुडे)। असंगठित श्रमिकों के लिए तैयार किए गए स्मार्ट कार्डों का वितरण जिले में अभियान के रूप में किया जा रहा है। अभी तक करीब डेढ़ लाख असंगठित श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए जा चुके है। पंजीकृत सभी श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड प्रदान किए जाएंगे।शनिवार को जिले के रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के बड़ावदा, सिमलावदा तथा शिवपुर ग्रामों में श्रमिकां को स्मार्ट कार्ड वितरण जनप्रतिनिधियों के हाथों किया गया। इस दौरान रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।

रतलाम जिले में अब तक 4 लाख 16 हजार असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। पंजीयन कार्य निरन्तर जारी रहेगा जो भी छूटे श्रमिक है, वे अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीकृत श्रमिकों को अनुग्रह सहायता, बकाया बिजली बिल माफी, सरल बिजली बिल, अंत्येष्टि सहायता, प्रसूता महिलाओं को सहायता जैसी कई लाभकारी योजनाओ का फायदा दिया जा रहा है।
श्रमिकों को उपलब्ध कराए जा रहे स्मार्ट कार्ड में श्रमिक की सम्पूर्ण जानकारी समाविष्ट रहती है। यह उनके परिचय पत्र का भी काम करेगा। स्मार्ट कार्ड को कम्प्यूटर पर रीड करके पूरी जानकारी श्रमिक के बारे में जानी जा सकती है। प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के सत्यापन के पश्चात् अंतिम रूप से सूची में शामिल श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड दिए जा रहे हैं। जनपद पंचायत आलोट में सर्वाधिक 70 हजार श्रमिकों को परिचय पत्र वितरित किए जा चुके हैं।
जनपद पंचायत रतलाम में 39 हजार तथा जनपद पंचायत जावरा में 34456 श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड वितरित किए जा चुकें हैं। नगर परिषद् जावरा में साढे़ पांच हजार से ज्यादा श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड दिए जा चुके हैं। जिले की सभी 6 जनपद पंचायतों तथा 9 स्थानीय निकायों में श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड का वितरण निरन्तर जारी है।

You may have missed