January 25, 2025

जिले की पांचो विधानसभा में भाजपा ने की चुनाव प्रभारी और सहप्रभारियों की घोषण

bjp win

रतलाम,04 सितम्बर(इ खबरटुडे)। भारतीय जनता पार्टी, संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी की सहमति से जिलाध्यक्ष कानसिंह चौहान द्वारा रतलाम जिला विधानसभा के प्रभारीयों एवं सहप्रभारीयो की घोषणा की गई ।रतलाम ग्रामीण विधानसभा मे श्रीमति कान्ति जोशी प्रभारी, दिनेश जायसवाल सहप्रभारी बनाए गए। रतलाम नगर विधानसभा में देवेन्द्र शर्मा प्रभारी और प्रेम उपाध्याय सहप्रभारी बनाए गए। सैलाना विधानसभा में राजेश परमार प्रभारी और विजय चारेल सहप्रभारी बनाए गए।

जावरा विधानसभा में विष्णु त्रिपाठी प्रभारी और नन्दकिशोर महावर सहप्रभारी बनाए गए। इसी तरह आलौट विधानसभा में प्रकाश मेहरा प्रभारी, उपेन्द सिंह यादव सहप्रभारी बनाए गए। उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी पवन सोमानी ने दी ।

You may have missed