January 26, 2025

जिला जेल रतलाम में कोराना वायरस से बचाव हेतु त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया

de8bfc7f-159a-413f-850c-a4394893bcdb

रतलाम,22 जून (इ खबरटुडे)।संचालनालय आयुष म. प्र.भोपाल के निर्देशानुसार आयुष विभाग रतलाम द्वारा जिला जेल रतलाम में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आज औषधीय काढ़े त्रिकटु चूर्ण का वितरण कैदियों तथा कारागृह स्टाफ को किया गया।

उक्त जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शास आयुष औषधालय हतनारा ने देते हुए बताया की डॉ.बलराज सिंह चौहान,डॉ.आशीष राठौर, तथा डॉ.इंतेखाब मंसूरी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए गए।

कोरोना वायरस से बचाव की रोगप्रतिरोधक औषधि लक्ष्मी नारायण चौहान द्वारा कारागृह स्टाफ के सहयोग से वितरित की गई,जिसमें लगभग 550 व्यक्तियों के लिए चूर्ण दिया गया। दवाई वितरण के दौरान सर्किल जेल अधीक्षक राजाराम डांगी, सहायक जेल अधीक्षक, वी. डी. प्रसाद उपस्थित रहे एवम् समस्त जेल कर्मचारियों का सहयोग रहा।

आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोगप्रतिरोधक औषधि का सेवन ज्यादा से ज्यादा नागरिको को करने व अपने पडो़सी को भी सेवन करवाने की अपील की गई है।

You may have missed