जिला और विकासखंड स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठन पुरस्कृत
रतलाम,30 नवंबर(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्वैच्छिक संगठन पुरूस्कार का आयोजन मुख्यमंत्री निवास स्थान भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश और देश के नव-निर्माण में समाज को सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करना होगा। जब सारे स्वैच्छिक संगठन एकजुट होकर यह प्रयास करेंगे तो प्रदेश और देश निश्चित ही तेजी से बदलेगा।श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर जन-अभियान परिषद द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समारोह में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर मानव सेवा समिति (ब्लड बैंक) रतलाम जिला स्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठनों पुरस्कार से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में संस्था संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, और अध्यक्ष मोहन मुरलीवाला ने पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में रतलाम जिलें के जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष अशोक पाटीदार, संभाग समन्वयक वरूण आचार्य, जिला समन्वयक रत्नेष विजयवर्गीय, विकासखण्ड समन्वयक समस्त, प्रस्फुटन समिति के सदस्य, कम्यूनिटी लीडर, नवांकुर समितियां, मेंटर्स आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डे ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में 44 जिला तथा 182 विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चैहान, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष शिव चौबे, जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राघवेन्द्र गौतम, जन-अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक धीरेन्द्र पाण्डे, आदिगुरू एकात्म यात्रा के समन्वयक विजय दुबे भी उपस्थित थे।