January 23, 2025

जिला आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक 18 नवम्बर को

रतलाम 16 नवम्बर(इ खबरटुडे)। जिले की आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने हेतु 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिलाधीष महोदय की अध्यक्षता में जिलाधीष कार्यालय न्यू मीटिंग हाॅल में समीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमे सभी लाईन विभागों से आपदा प्रबंधन योजना का डाटा संग्रहण किये जाने पर समीक्षा की जावेगी।

साथ ही बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को जिला आपदा योजना से जुड़ी गतिविधियों,डाटा संग्रहण एवं विभागीय जानकारी हेतु प्रपत्र में जानकारी आदि दी जायेगी। साथ ही समस्त विभाग प्रमुखों को निर्धारित दिनांक को समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया गया।
प्रभारी मंत्री दीपक जोषी 17 नवम्बर को जिला योजना समिति की बैठक लेगें
राज्य मंत्री मध्यप्रदेष शासन तकनीकी षिक्षा, कौषल विकास (स्व.प्र.) स्कूल षिक्षा एवं श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोषी 17 नवम्बर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे जिला योजना समिति की बैठक लेगे। वे दोपहर 3.30 बजे पचास लाख से अधिक के विकास कार्यो की समीक्षात्मक बैठक लेगें। वे प्रातः 8.00 बजे देवास से प्रस्थान कर सड़क मार्ग से होते हुए प्रातः 10.30 बजे रतलाम सर्किट हाउस पहुॅचेगे। श्री जोषी सर्किट हाउस में आमजनता से भेंट करेगे। प्रातः 11.30 बजे वे स्थानीय कार्यक्रमं में सम्मिलित होगे। प्रभारी मंत्री सायकालं 5 बजे देवास के लिये प्रस्थान करेगे।

You may have missed