December 26, 2024

जिला अभिभाषक संघ चुनाव-संजय पंवार और दीपक जोशी लगातार तीसरी बार अध्यक्ष व सचिव निर्वाचित

रतलाम,13 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिला अभिभाषक संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में बार अध्यक्ष संजय पंवार व सचिव दीपक जोशी ने अपनी लोकप्रियता को कायम रखते हुए लगातार तीसरी बार विजय हासिल की है। अध्यक्ष  पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे।
अभिभाषक संघ चुनाव में मतगणना का काम रविवार सुबह शुरु हुआ। मतगणना के पहले दौर में कार्यकारिणी के नौ सदस्यों के लिए मतगणना की गई,जबकि दूसरे दौर में सहसचिव,पुस्तकालय सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए मतगणना की गई। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सचिव और उपाध्यक्ष पदों के लिए मतगणना सबसे अन्त में की गई। मतगणना को लेकर अभिभाषकों में भारी उत्साह था और सुबह से ही बडी संख्या में अभिभाषक गण मतगणना कक्ष में मौजूद थे।

ये है परिणाम

जिला अभिभाषक संघ के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर संजय पंवार को निर्वाचित घोषित किया गया। संजय पंवार को कुल 214 मत प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंदी अभय शर्मा को 155,विमल छिपानी को 135 और हेमराज कसेडिया को 69 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर विजयी टीएन तिवारी को 304 मत मिले जबकि दूसरे प्रत्याशी राकेश शर्मा को 260 मत मिले। सचिव पद पर विजयी दीपक जोशी को 272 मत मिले,जबकि राजेश बाथम को 146 और नीरज सक्सेना को 144 मत मिले। सहसचिव पद पर लोकेन्द्र सिह गेहलोत को 255 मत मिले,जबकि भरत निगम को 124,चन्द्रप्रकाश मालवीय को 24 और वीरेन्द्र कुलकर्णी को 158 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर विजयी भंवरसिंह हाडा को 162 मत मिले,जबकि रईस कुरैशी को 94,शैलेन्द्र सोलंकी को 130,राजेन्द्र सिंह पंवार को 126 और पूनमचन्द पालीवाल को 31 मत प्राप्त हुए। पुस्तकालय सचिव के लिए हुए सीधे मुकाबले में विजयी तरुण शर्मा को 312 और श्रवण बोयत को 232 मत मिले।
कार्यकारिणी के लिए चुनाव लड रहे कुल पन्द्रह प्रत्याशियों में से मंजू सोनी को 298,मनीष शर्मा को 283,वर्षा देवडा को 267,हरिसिंह गौड को 267,अजयसिंह चन्द्रावत को 256,बालमुकुन्द पाटीदार को 249,प्रदीप भट्ट को 230 अमृत व्यास को 234 और दिलीप परमार को 198 मत प्राप्त हुए। ये प्रत्याशी विजयी रहे। इनके अलावा करण सिंह राजावत को 194,अब्दुल बारी खान को 159,ईश्वरलाल बोराणा को 126,महेश मकवाना को 149,शेख ईनामुल्ला को 122 और विपिन त्रिवेदी को 121 मत मिले।

ढोल ढमाके और विजय पर स्वागत

चुनाव के नतीजे आते ही पूरा जिला न्यायालय परिसर ढोल ढमाकों से गूंज उठा। अभिभाषकों ने विजयी अध्यक्ष संजय पंवार और सचिव दीपक जोशी समेत अन्य विजयी उम्मीदवारों को हार फूल से लाद दिया और गुलाल लगा कर अपनी खुशी का ईजहार किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds