January 23, 2025

जावरा से लाए गए कोरोना संदिग्ध की मेडीकल कालेज में मौत, कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया,परिजनों को किया आइसोलेट

corona death

रतलाम,30 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जावरा से उपचार के लिए रतलाम लाए गए एक 41 वर्षीय व्यक्ति की बीती देर रात मेडीकल कालेज में मौत हो गई। मृतक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसका ब्लड सैम्पल लिया गया है। मृतक के परिजनों को आइसोलेट कर दिया गया है।
जिला प्र्शासन से मिली जानकारी के अनुसार जावरा के माता महकी कलालिया निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति की तबियत 28 अप्रैल को खराब हुई थी। उसे पहले जावरा के शासकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। तबियत में सुधार ना होने पर जावरा के चिकित्सकों ने उसे रतलाम जिला चिकित्सालय रैफर किया था। 29 अप्रैल बुधवार को दोपहर को उसे रतलाम के जिला चिकित्सालय से मेडीकल कालेज के आइसोलेशन में भर्ती किया गया था। मेडीकल कालेज में उपचार के दौरान बीती देर रात को उसकी मौत हो गई। परिस्थितियों को देखते हुए मृतक का कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिया गया था। मृत्यु के पश्चात कोरोना संदिग्ध होने की वजह से आज प्रोटोकाल के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कोरोना की संदिग्धता होने से मृतक के परिजनों को आइसोलेट किया गया है और उसकी कान्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

You may have missed