mainरतलाम

जावरा क्षेत्र के लिये सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत

रतलाम 12 फरवरी(इ खबरटुडे)।लोक निर्माण विभाग ने जावरा विकासखण्ड अंतर्गत तीन करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से जावरा सीतामऊ रोड़ से बिनोली आलमपुर ठिकरिया मार्ग एवं पिपलौदा विकासखण्ड अंतर्गत तीन करोड़ एक लाख रूपये की लागत से आक्यादेह सुजापुर से पंचेवा मार्ग सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की है।

इसी प्रकार जावरा विकासखण्ड क्षेत्र के धतरावदा मार्तण्डगंज मार्ग एवं पिपलौदा विकासखण्ड क्षेत्र के सोहनगंज कंचनखेड़ी मार्ग की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृति मिली है। इसके अतिरिक्त जावरा से सीतामऊ सड़क मार्ग का निर्माण 89 करोड़ रूपये की लागत से किया जायेगा।
राज्य वित्त आयोग के दल ने सैलाना का भ्रमण किया
राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी एवं आयोग दल के सदस्यों ने रतलाम जिले के सैलाना जनपद क्षेत्र का भ्रमण किया। जनपद पंचायत कार्यालय पर आयोजित बैठक में दल ने विकासात्मक योजनाओं एवं नगर परिषद क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी के साथ सुझाव प्राप्त किये। दल सदस्यों ने विश्व प्रसिध्द केक्ट्स गार्डन का भी अवलोकन किया। इस दौरान विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button