December 24, 2024

जल प्रदाय के लिये प्रयुक्त होने वाले वाहनों, टेंंकरों पर अंकित नाम हटाये जाये- कलेक्टर

रतलाम 10सितम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने लोकसभा उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर एवं सैलाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय संस्थाओं (ग्राम पंचायतों), नगरीय निकायों, कृषि उपज मण्डी, सहकारी संस्थाओं आदि में ट्राली, टेंकर, कचरा वाहन आदि से जनप्रतिनिधियों के अंकित नाम हटाने के निर्देश दिये है। उल्लेखनिय हैं कि इनकी व्यवस्था संबंधित माननीय सांसद, विधायक के द्वारा की जाती है एवं वाहनों पर जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित किये जाते है।

उन्होनेें बताया कि नामों का अंकन आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पश्चात मतदाताओं को प्रभावित करने में सहायक रहता है। कलेक्टर ने ऐसे सभी वाहनों से नाम तत्काल मिटाने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

जिले के सभी डाक बंगले एवं सर्किट हाउस अधिगृहित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने लोकसभा उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन में नियोजित किये जाने वाले प्रेक्षकों की आवासीय व्यवस्था एवं निर्वाचन कार्य हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अंतर्गत जिले के सभी डाक बंगलों एवं सर्किट हाउसों के अधिगृहण के निर्देश दिये है। निर्देशानुसार इफ्को लेबोरेटरी रतलाम, महू रोड़ स्थित रतलाम का रेस्ट हाउस, भारतीय पश्चिम रेल्वे रतलाम, सामान्य वन मण्डल जिला रतलाम, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, म.प्र. विद्युत मण्डल तथा सज्जन मिल रतलाम के सभी सर्किट हाउस एवं डाक बंगले निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक तत्काल प्रभाव से अधिगृहित कर लिये गये है।
सर्किट हाउस, डाक बंगले निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. एवं उनके कार्यालय के अधिकारी, निर्वाचन कार्य से संबंधित अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रतलाम या संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर आवंटित किये जायेगें।
इसके साथ ही नगर पालिक निगम रतलाम का अम्बेडकर मांगलिक भवन, जनपद पंचायत रतलाम का भू-तल हॉल भी निर्वाचन सामग्री वितरण तथा वापसी के हेतु, सहायक आयुक्त आदिवासी रतलाम को सामग्री वितरण एवं वापसी से संबंधित व्यवस्था के लिये सौंपा गया है।

स्थायी निगरानी दलों का गठन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने लोकसभा उप निर्वाचन के मददेनजर विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं सुचनाओं पर तत्काल जॉच एवं प्रभावी कार्यवाही के लिये विधानसभा क्षेत्रवार स्थायी निगरानी दलों का गठन किया है। इसके अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र के लिये पृथक से मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। जो कि उप निर्वाचन 2015 के दौरान राजनैतिक दलों, प्रत्याक्षियों तथा अन्य सामाजिक तत्वों के द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु निर्वाचकों को भयभीत करने, डारने, प्रभावित करने एवं रिश्वत के सभी प्रकारों को रोके जाने तथा निर्वाचकों को प्रलोभित करने, अभित्रस्त करके या नि:शुल्क भोजन अथवा नगदी उपहार, मद्यपान के वितरण, धनशक्ति तथा बाहूबल के प्रयोग को रोकने के लिये और अवैध सामग्री का परिवहन, अवैध हथियारों, गोलाबारी, समाज विरोधी तत्वों की आवाजाही आदि अवैधानिक कार्यो पर निगरानी रखने के लिये आदर्श आचार संहिता से संबंधित समस्त मामलों, शिकायतों एवं सूचनाओं की तत्काल जॉच कर कार्यवाही करेगें।
उड़न दस्ते गठित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने लोकसभा उप निर्वाचन के मददेनजर विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं सुचनाओं पर तत्काल जॉच एवं प्रभावी कार्यवाही के लिये विधानसभा क्षेत्रवार उड़न दस्तों का गठन किया है। यह दल निर्वाचन की घोषणा होने की दिनांक से निर्वाचन परिणामों की घोषणा होने के सात दिनों बाद तक क्रियाशील रहेगें। इन दस्तों के लिये विभिन्न थाना क्षेत्र अनुसार पृथक से मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
उड़न दस्तों के मजिस्ट्रेट उप निर्वाचन 2015 के दौरान राजनैतिक दलों,प्रत्याक्षियों तथा अन्य सामाजिक तत्वों के द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु निर्वाचकों को भयभीत करने, डारने, प्रभावित करने एवं रिश्वत के सभी प्रकारों को रोके जाने तथा निर्वाचकों को प्रलोभित करने, अभित्रस्त करके या निशुल्क भोजन अथवा नगदी उपहार, मद्यपान के वितरण, धन शक्ति तथा बाहूबल के प्रयोग को रोकने के लिये और अवैध सामग्री का परिवहन, अवैध हथियारों, गोलाबारी, समाज विरोधी तत्वों की आवाजाही आदि अवैधानिक कार्यो पर निगरानी रखने के लिये आदर्श आचार संहिता से संबंधित समस्त मामलों, शिकायतों एवं सूचनाओं की तत्काल जॉच कर कार्यवाही करेगें।

विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम शहर में औद्योगिक थाना क्षेत्र के लिये आर.सी.बामनिया, सहकारी निरिक्षक रतलाम, माणक चौक एवं दिनदयाल नगर रतलाम के लिये अमरसिंह राठौर, वरिष्ठ सहकारी निरिक्षक रतलाम, स्टेशन रोड़ रतलाम एवं जी.आर.पी. थाना क्षेत्र के लिये राजेन्द्र कुमार भट्ट वरिष्ठ सहकारी निरिक्षक रतलाम को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रंमाक 221 सैलाना (अजजा ) के लिये सैलाना एवं सरवन थाना क्षेत्र हेतु सुरेश शर्मा मण्डी निरिक्षक कृषि उपज मण्डी सैलाना, बाजना के लिये ए.एल. मालवीय, कृषि विकास विस्तार अधिकारी सैलाना, रावटी एवं शिवगढ़ थाना क्षेत्र के लिये आर.के.कुमावत, सहकारी निरिक्षक रतलाम को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds