जल उपभोक्ता संथाओं प्रशिक्षण सम्पन्न
रतलाम 07 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। जल संसाधन विभाग की पूर्व निर्मित जल उपभोक्ता संथाओं का कार्यकाल पूर्ण होने से एवं नवीन निर्मित तालाबों पर जल उपभोक्ता संथाओं के गठन हेतु शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 5 अक्टूबर को जिले की समस्त तहसील मुख्यालय पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार, सहायक यंत्री पद के अधिकारी एवं विभाग के उपयंत्री द्वारा जल उपभोक्ता संथा से संबंधित भू-धारियों की उपस्थिति में प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों की पदावधि का निर्धारण किया गया।
पदावधि निर्धारण की प्रक्रिया उपरांत आज 90 मतदान केन्द्रों हेतु नियुक्त मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी नम्बर वन का प्रथम प्रशिक्षण मास्टर टेªनर प्रोफेसर निरज राव एव ंबी.एस. बामनिया द्वारा जनपद पंचायत रतलाम के सभागृह में प्रषिक्षण दिया गया।