January 23, 2025

जलप्रदाय प्रभारी कार्यपालन यंत्री के साथ ठेकेदार ने की मारपीट

मोरवानी फिल्टर प्लाट पर हुई घटना, पुलिस को शिकायत

रतलाम,1 जुलाई (इ खबरटुडे)। नगर निगम के जलप्रदाय विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री और कुछ कर्मचारियों के साथ मोरवानी फिल्टर प्लांट पर युआईडीएसएसएमटी योजना के  पेट्री ठेकेदार और उसके आदमियों ने मारपीट की। मामले की शिकायत माणकचौक पुलिस को की गई है। सूचना मिलते ही महापौर भी थाने पहुंच गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार युआईडीएसएसएमटी योजना के तहत मोरवानी में कार्य चल रहा है। यह ठेका डोशियान लिमिटेड कंपनी के पास है। रविवार दोपहर को जल प्रदाय विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.एस राजावत, सहायक इंजिनीयर मनोज पंडीत, फिल्टर अंटेडर जगदीश सिसोदिया किसी कार्य से प्लांट पर गए थे। प्रभारी कार्यपालन यंत्री एस.एस.राजावत ने बताया कि मोरवानी फिल्टर प्लाट पर फिल्टर मीडीया डालने का कार्य करना था। चूंकी पेटी ठेकेदार के आदमी वहां कार्य कर रहे है, इसलिए उन्होने उन्ही से यह काम करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर पेटी ठेकेदार ने विवाद करना शुरु कर दिया। श्री राजावत का आरोप है कि ठेकेदार और उसके आदमी नशे में थे। उस समय पेटी ठेकेदार निर्भय पिता विक्रमसिंह पारिख निवासी मुंबई वहां से चला गया और कुछ देर बाद तीन-चार आदमियों को लेकर आया, जिन्होने उनके साथ मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही जलप्रदाय विभाग प्रभारी पवन सोमानी और अन्य पार्षद एवं अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, जिस पर माणकचौक पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर पेटी ठेकेदार निर्भय पारिख और उसके एक साथी दिलीपसिंह निवासी सागोद को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद कार्यपालन यंत्री श्री राजावत और फिल्टर अंटेडर जगदीश सिसौदिया माणकचौक थाने पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने पर महापौर शैलेन्द्र डागा, एल्डरमेन सुभाष दवे भी पहले माणकचौक थाने और बाद मोरवानी फिल्टर प्लांट पर पहुचे। इधर पेटी ठेकेदार निर्भयसिंह ने मीडीया से बातचीत में कहा कि फिल्टर अंटेडर जगदीश सिसौदिया की बात उन्हे चुभ गई थी, इसलिए उनके साथियों ने हंगामा कर दिया। माणकचौक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

 

You may have missed