जयन्तसेन धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 7 दिवसीय प्राथमिक वर्ग का शुभारंभ
रतलाम,17 अगस्त(इ खबरटुडे)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रतलाम का आज शुक्रवार से जयन्तसेन धाम में 7 दिवसीय प्राथमिक वर्ग शुभारंभ हुआ । इस प्राथमिक वर्ग के शुभारंभ कार्यक्रम में मांगीलाल खराड़ी व जिला प्रचारक दिनेश मंचासीन रहे,इस प्राथमिक वर्ग में स्वयंसेवक 7 दिन जयन्तसेन धाम में ही रह कर संघ की प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करेंगे।
जिला मीडिया प्रचार प्रमुख विवेक जायसवाल ने प्राथमिक वर्ग प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि संघ कार्य की गुणवत्ता, वृद्धि एवं विस्तार हेतु संघ स्वयंसेवकों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास तथा संघ कार्य करने की क्षमता बढ़ाने के लिए रतलाम जिले में प्राथमिक वर्ग प्रशिक्षण लगाया जा रहा है। स्वयं सेवकों को अपनी लिए दरी , ओढ़ने हेतु चादर, थाली-कटोरी,दो गिलास ,चम्मच ,लौटा, डायरी-पेन ,दाढ़ी बनाने का सामान ,तेल ,दंत मंजन एवं नित्य उपयोगी सामग्री साथ लाना अनिवार्य है।
स्वयंसेवकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की दिनचर्या की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 4:30 बजे जागरण से लेकर रात्रि 10:00 बजे रात्रि विश्राम तक अनेक विधाओं में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राथमिक वर्ग का समापन 24 अगस्त को होगा।