December 24, 2024

जम्‍मू-कश्‍मीर में फंसे अमरनाथ यात्रियों को वायुसेना के विमान से एयर लिफ्ट किए जाने की तैयारी

AIR-POART-BHOPAL

श्रीनगर,03 अगस्त (इ ख़बर टुडे)। जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने भारतीय वायुसेना से अमरनाथ यात्रियों को एयर लिफ्ट किए जाने का आग्रह किया है। ये यात्री कश्‍मीर घाटी से जम्‍मू, पठानकोट या दिल्‍ली जैसी जगहों पर से एयर लिफ्ट होने के बाद भेजे जाएंगे। इसके बाद यहां से वे अपने-अपने घर वापस जा सकेंगे।

राज्‍य सरकार से वायुसेना के पास इस आशय की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि तीर्थयात्रियों का उनके C-17 एयरक्राफ्ट से परिवहन किया जाए। C-17 ग्‍लोबमास्‍टर विमान एक बार में 230 यात्रियों को एयर लिफ्ट कर सकता है।

सरकार के सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पहली उड़ान कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। C-17 विमान का संचालन पहले से ही संसदीय सैनिकों को देश के विभिन्‍न स्‍थानों तक लाने, ले जाने में किया जा रहा है। यह घाटी में अहतियात के तौर पर किया जा रहा है।

जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रियों को एक एडवाइजरी जारी करते हुए उनकी यात्रा में कटौती करके राज्‍य से बाहर जितनी जल्‍दी हो सके, चले जाने को कहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds