May 19, 2024

जम्मू में बादल फटने से 6 लोगों की मौत, दुकानें-मकान बहे; रेस्क्यू जारी

जम्मू,20 जुलाई (इ खबर टुडे )। जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार तड़के बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के लापता होने की खबर है। भारी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ में 7 से 9 घरों के लोग फंसे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। कई दुकानें बाढ़ में बह गईं। राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार रात करीब रात 2 बजे की है। हिमाचल के साथ सटे जम्मू के डोडा के ठाठरी इलाके में बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग मलबे में दब गए। लाखों का नुकसान होने का अंदेशा है।
अभी तक ऑपरेशन के दौरान 3 महिलाओं के शव बरामद हुए हैं। एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता है, जिनकी तलाश में पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक, कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है। एक परिवार के 5 सदस्यों समेत 8 लोगों को बचा लिया गया। वह मिट्टी में दबे हुए थे। इसके अलावा दर्जनों दुकानें, मकानों और वाहनों को नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे एसडीएम रियाज अहमद मलिक ने पीड़ितों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

उधर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण छोटे नदी नाले उफान पर आ सकते हैं। बता दें कि हिमाचल में हाल ही में हुई बारिश के चलते चंबा और कुल्लू में बादल फटने की घटनाओं में कई मवेशी बह गए थे।

कैसे हुई घटना?
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को करीब 2 बजकर 20 मिनट पर बादल फटे। बटोत किश्तवाड़ हाईवे पर स्थित ठाठरी कस्बे के मस्जिद नाला इलाके में ये घटना हुई। बाढ़ ने सोए हुए ही लोगों को चपेट में ले लिया गया। इसके कारण लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीमें मौके पर आईं। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 3 महिलाओं के शव बरामद हुए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds