mainब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर: लाल चौक के नजदीक सीआरपीएफ टीम पर ग्रेनेड से हमला, 7 सुरक्षाकर्मी और 4 नागरिक घायल

श्रीनगर,11फरवरी(इ खबरटुडे)।जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के लगातार सफल ऑपरेशन से बौखलाए हुए आतंकवादियों ने रविवार को श्रीनगर की लाल चौक के पास पल्लाडियम लेन में एक सीआरपीएफ की टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान, जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के चार पुलिसकर्मी और 4 आम नागरिक घायल हो गए हैं।इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेरेबंदी कर ली और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

8 घंटे के ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने पाई बड़ी सफलता’
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सेना ने रविवार को एक बड़े ऑपरेशन में पांच आतंकियों को मार गिराया है। आठ घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ में सेना ने इन सभी आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद हुआ है।

Related Articles

Back to top button