देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 आतंकी ढेर

श्रीनगर,26 मई (इ खबरटुडे)। पाकिस्तान की तरफ से लगातार जारी संघर्ष विराम उल्लंघन के बीच सीमा पर घुसपैठ की कोशिश हुई है जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को जम्मू के तंगधार सेक्टर में अतंरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ आतंकी घुसपैठ करते नजर आए।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए उन्हें रोका। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है जिससे सीमा से सटे गांवों में 18 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं हजारों लोग बेघर हो गए हैं। इसके अलावा आतंकियों ने गुरुवार को श्रीनगर के बरारीपोरा स्थित सीआरपीएफ के एक शिविर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था। वहीं जम्मू में भी बस अड्डे पर आतंकी हमला हुआ था।

Related Articles

Back to top button