जम्मू-कश्मीरः लोगों ने पकड़ा पाकिस्तानी कबूतर जिसके पैर में बंधा था कोड, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
जम्मू-कश्मीर,25 मई (इ खबरटुडे)। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे मनियारी गांव में पाकिस्तानी कबूतर आने से हड़कंप मच गया। कबूतर के पैर में सांकेतिक भाषा में कोड बंधा होने के चलते सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई हैं।
रविवार शाम को आए इस कबूतर को लोगों ने पकड़कर बीएसएफ के अधिकारियों के हवाले कर दिया। जिसे एसडीपीओ बॉर्डर को सौंप दिया गया। मामले की जांच जारी है।
बॉर्डर डीएसपी सचित महाजन ने कहा कि कबूतर की हालत गंभीर है। उसके पांव में सांकेतिक भाषा में संदेश लिखा हुआ है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां गंभीर हैं। संदेश को डिकोड करने की कोशिश की जा रही है।
उधर, सीमापार से घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पहाड़ी क्षेत्र गोरण के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया। हालांकि सुरक्षाबलों के हाथ कुछ भी नहीं लगा। पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में लगातार घुसपैठ की सूचनाएं मिल रही हैं। इस सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियां इलाके पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को सीमा से घुसपैठ की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह अभियान चलाया था। हालांकि पुलिस इसे नियमित तलाशी अभियान का हिस्सा बता रही है। इससे पहले 16 मई को भी जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर बहने वाले नदी नालों पर दो दिनों तक सेना ने तलाशी अभियान चलाया था।
रक्षा सूत्रों ने दावा किया था कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बहने वाले नदी नालों से घुसपैठ कराने की कोशिश में है। इलाके का बबर नाला पहले तस्करों का मुख्य मार्ग रहा है। बाद में इसी मार्ग से घुसपैठ होना शुरू हो गई। इसके चलते सेना ने इस इलाके में गश्त बढ़ा दी।