January 24, 2025

जमीन हो, आसमां हो, या फिर अंतरिक्ष.सर्जिकल स्ट्राइक का साहस इसी चौकीदार ने दिखाया

pm modi dalit

मेरठ,28 मार्च(इ खबरटुडे)।मैं चौकीदार हूं और चौकीदार किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करता है…” लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद मेरठ में आयोजित अपनी पहली रैली में पीएम मोदी ने कहा  कि आजादी के बाद पिछले 72 वर्षों में कांग्रेस ने जिस तरह गरीबों के साथ गद्दारी की है, उसे देखते हुए ही आज देश का गरीब कह रहा है- “कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी”. पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 8-10 साल का था, तब सुना करता था कि सरकार गरीबी हटाने के बारे में बात कर रही है. जब 20-22 साल का हुआ तो इंदिरा गांधी का नारा सुना था, गरीबी हटाओ. इसके बाद की पीढ़ियों में भी कांग्रेस के ‘नामदार’ गरीबी हटाओ की बात करते रहे, लेकिन गरीबी हटी नहीं.

जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में किसान नेता दीनबंधु छोटू राम जी का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को प्रधानमंत्री पद से हटाने में भी कांग्रेस की भूमिका थी. पीएम मोदी ने अपने भाषण में यूपी की राजनीति, पुलवामा में हुए आतंकी हमले, बालाकोट की सर्जिकल स्‍ट्राइक, अंतरिक्ष की बात समेत तमाम मुद्दों पर विपक्ष को घेरा.

 

प्र

 

You may have missed