January 23, 2025

जबलपुर में BJP नेताओं में जमकर चाकूबाजी

jablpur

जबलपुर 2सितम्बर(इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रशिक्षण कार्यशाला में हिस्सा लेने आए दो पदाधिकारियों के बीच मंगलवार को चाकूबाजी हो गई. इसमें एक पदाधिकारी घायल हो गया है. घायल भाजपा नेता को चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को घमापुर क्षेत्र की धर्मशाला में भाजपा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई थी. इस कार्यशाला में पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी पहुंचे.
इस दौरान कार्यशाला स्थल के करीब मंडल उपाध्यक्ष विनय मुखर्जी का मंडल कोषाध्यक्ष राहुल तावा के बीच विवाद हुआ. राहुल पर चाकू से आठ से दस प्रहार किए गए हैं. उसके गले और पैर में गभीर चोटें आई हैं. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. पुलिस अधीक्षक जे.सी. मिश्रा ने बताया कि दोनों के बीच अरसे से विवाद चला आ रहा है. उसी के चलते विनय ने राहुल पर चाकू से प्रहार किया. राहुल को कई घाव हैं. उसे उपचार के लिए चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल ले जाया गया है. पिछले दिनों राहुल ने विनय पर हमला किया था.

You may have missed