रतलाम

जफर उर्फ सुपारी छह माह के लिए जिलाबदर

रतलाम 23 मई(इ खबरटुडे)। जिला दण्डाधिकारी बी. चन्द्रशेखर ने अपराधिक कृत्यों में लिप्त जफर उर्फ सुपारी को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छह माह की कालावधि के लिए रतलाम जिले की राजस्व सीमा से जिला बदर किया है। जफर उर्फ सुपारी पिता लियाकत हुसैन अब्बासी उम्र 19 वर्ष निवासी वहिद शेरानी की गुवाडी पुलिस थाना स्टेशन रोड़ को 24 घंटे की अवधि में रतलाम जिले की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने तथा छह माह की अवधि में न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना क्षेत्र में प्रवेश न करने के आदेश दिए गए हैं।

Back to top button