December 5, 2024

जन सुनवाई में हुआ समस्याओं का समाधान

coletet

रतलाम01दिसंबर(इ खबरटुडे)।  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जन सुनवाई में आज डिप्टी कलेक्टर चतरसिंह गामड़ एवं अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती ममता खेड़े ने 81 षिकायतों को आवष्यक निराकरण हेतु जिला अधिकारियों को निर्देषित किया।

जन सुनवाई में महिला बाल विका विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारे, राश्ट्रीय परिवार सहायता योजना, विधवा पेंषन योजना इत्यादि के साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के बीपीएल कार्ड बनवाने संबंधित आवेदन पत्र जनता द्वारा दिये गये जिनका हर सम्भव निराकरण करने के प्रयास किये गये।

You may have missed