January 23, 2025

जनसहयोग की मिसाल कायम की है जावरा ने,दानदाताओं ने की लगभग 25 लाख रुपये के मूल्य के बराबर की मदद

thumbnail

रतलाम,23 अप्रैल (इ खबरटुडे)।लॉक डाउन की अवधि में जावरा की सेवाभावी जनता और दानदाताओं ने मिसाल कायम की है। जरूरतमंदों, निराश्रितो को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अब तक लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के बराबर की खाद्यान्न सामग्री मदद दानदाताओं द्वारा की जा चुकी है।

जनसहयोग से स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक करीब डेढ़ लाख फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं तथा प्रतिदिन लगभग 15 हजार भोजन के पैकेट्स नगर के विभिन क्षेत्रों में तथा हुसैन टेकरी में जरूरतमंदो को बांटी जा रहीहै।

एसडीएम राहुल धोटे ने बताया कि पके हुए भोजन के साथ ही जरूरतमंद परिवारों को 2440 राशन पैकेट भी उपलब्ध कराए गए हैं जिससे घरों में भोजन बनाने की सुविधा हो सकी है। सूखे राशन के प्रत्येक पैकेट की कीमत 545 रुपया है, पैकेट में दाल, आटा, तेल, मसाला, हल्दी, चीनी, चायपत्ती जैसी सामग्री शामिल है।

वाहनों का इंतजाम करके पैकेट को विभिन जरूरतमंद परिवारों को पहुंचाया गया है। एसडीएम द्वारा पूरे अनुभाग के लिए बनाए गए समन्वयक तहसीलदार नित्यानंद पांडे ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रो से आये हुए 5687 मजदूरों को माननखेड़ा टोल एवम अन्य नाको से इकठ्ठा कर 87 वाहनों से जिले के अन्य तहसीलो तक छोड़ा गया।

उक्त वाहनों के संचालन हेतु भी जनसहयोग मिला है जिससे एक लाख 86 हजार से भी ज्यादा राशि वाहनों के पेट्रोल-डीजल के लिए दानदाताओं से प्राप्त हुई है जिसे सीधे दानदाता द्वारा बटालियन स्थित पेट्रोल पंप पर जमा कराया गया।

जावरा की बिटिया अदिति सलित्रा ने भी जनसहयोग की मिसाल कायम की
10 वर्ष की बालिका (बचपन मे ही माँ गुजर गई एवम पिता अन्य शादी कर अलग रहता है) जो वर्तमान में अपने मामा के घर ईदगाह रोड पर रहती है, उसने अपनी गुल्लक तोड़कर बचत किए गए 5500 रुपये एसडीएम राहुल धोटे को कोविड 19 में सहायता हेतु उपलब्ध कराए।

You may have missed