November 23, 2024

जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को दिए निर्देश :उनकी जानकारी में लाए बगैर नए कार्य शुरू नहीं किए जाए

रतलाम,01 जून(इ खबरटुडे)।कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनकी जानकारी में लाए बगैर शहर एवं जिले में कोई कार्य शुरू नहीं किए जाए।

इस बैठक में सांसद गुमानसिंह डामोर, शहर विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर रूचिका चौहान एवं एएसपी इन्द्रजीत बाकलवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सांसद श्री डामोर ने जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित दाल वितरण योजना का सुचारू क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी जिले को 1 महीने की दाल का आवंटन मिला है, लेकिन इसे आगामी तीन माह तक नियमित राशन के साथ वितरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

विधायक श्री काश्यप एवं सांसद श्री डामोर ने रतलाम शहर में जल वितरण व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल निकट होने के बाद ही शहर के कई क्षेत्रों में जल वितरण नहीं होने की शिकायते मिल रही है जिन्हें जल्द दूर कर सबको जल उपलब्ध कराया जाए।

बिजली बिलों की शिकायतों को लेकर भी श्री काश्यप ने प्रशासन को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की भावना अनुसार आमजन को लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में अधिक वसूली नहीं की जाए और उपभोक्ताओं को खपत अनुसार ही बिल भुगतान की सुविधा दी जाए।

You may have missed