December 24, 2024

छ: विधानसभा चुनाव का लेखा-जोखा

पिछले विधानसभा चुनाव में 3179 उम्मीदवार ने आजमाया था भाग्य
अविभाज्य मध्यप्रदेश में वर्ष 1990 में रहे सबसे ज्यादा उम्मीदवार

भोपाल,06 सितम्बर मध्यप्रदेश में पिछले छ: विधानसभा चुनाव में से वर्ष 2008 में हुए निर्वाचन में 3179 उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा था। इनमें 2958 पुरुष और 221 महिला उम्मीदवार थी। इस चुनाव में 4576 नाम निर्देशन प्राप्त हुए थे, उनमें से 824 निरस्त हुए और 573 उम्मीदवार द्वारा वापिस लिये गये थे।

वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में 2171 अभ्यर्थी थे, जिनमें 1972 पुरुष और 199 महिलाएँ थी। इस निर्वाचन में 3061 नाम निर्देशन प्राप्त हुए थे। इनमें से 564 निरस्त तथा 326 उम्मीदवार द्वारा वापिस लिये गये।

अविभाज्य मध्यप्रदेश में वर्ष 1998 के विधानसभा चुनाव में कुल 2510 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था। इनमें से 2329 पुरुष और 181 महिलाएँ थी। तब 4104 प्राप्त नामांकन-पत्र में स्क्रूटनी के बाद 1037 निरस्त और 557 वापिस लिये गये।

इसी तरह वर्ष 1993 के विधानसभा निर्वाचन में 3729 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे। इनमें 3565 पुरुष और 164 महिला उम्मीदवार थी। इस चुनाव के दौरान प्राप्त 9301 नाम निर्देशन पत्र में से 667 निरस्त हुए तथा 4905 वापिस लिए गये। उक्त चुनाव के दो वर्ष पूर्व 1990 में हुए निर्वाचन में उम्मीदवारों और नामांकन-पत्र की संख्या इन छ: विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक रही। वर्ष 1990 के चुनाव में 4216 अभ्यर्थी में से 4066 पुरुष और 150 महिला उम्मीदवार थी। निर्वाचन के लिये दाखिल होने वाले नामांकन-पत्र की संख्या 10 हजार 982 थी। बाद में इनमें से 771 निरस्त और 5995 वापिस लिये गये।

इसी प्रकार वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने वाले 2450 उम्मीदवार में से 2374 पुरुष और 76 महिलाएँ थी। तब 6192 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा था। हालांकि इनमें से 181 के नामांकन-पत्र निरस्त हुए तथा 2430 उम्मीदवार ने नाम वापिस लिये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds